
जो उम्मीदवार देश की सेवा करने का भाव अपने मन में रखते हैं, उनके लिए एक पब्लिक सर्वेंट खासकर IAS, IPS और IFS अधिकारी बनना सपना होता है। इन पदों को हासिल करने के लिए उम्मीदवार हाई सैलरी वाली नौकरी को भी छोड़ देते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी IPS अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास करने से पहले 16 सरकारी नौकरियों को ठुकरा दिया था। आइए जानते हैं उनके बारे में।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली हैं तृप्ति भट्ट वर्तमान में एक सफल IPS अधिकारी हैं। वह एक ऐसे परिवार में पली बढ़ी है, जहां ज्यादातर सदस्य शिक्षक हैं। वह चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बेर्शेबा स्कूल से की और 12वीं कक्षा की पढ़ाई के लिए केंद्रीय विद्यालय में दाखिला लिया। कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री ली। ग्रेजुएशन की बाद तृप्ति को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में काम कर चुकी हैं। जब वह कक्षा 9वीं थी उस समय उन्हें भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से मिलने का मौका मिला था। उस समय तृप्ति भट्ट को उनसे हैंड रिटेन लेटर दिया था। जिससे वह काफी प्रेरित हुई थी।
बता दें, यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने से पहले उन्होंने 16 सरकारी नौकरी के प्रस्तावों को ठुकरा दिया था। बता दें, उन्हें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की ओर से भी नौकरी का ऑफर मिला था।