
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 15 जनवरी को 68वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) के परिणाम घोषित किए। जो उम्मीदवार 68वीं सीसीई परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, परिणाम में 322 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। टॉपर्स की लिस्ट में ज्यादातर लड़कियों का नाम शामिल हैं। वहीं आपको बता दें, 68वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) में पटना सिटी की प्रियांगी मेहता ने पहला स्थान हासिल किया है। रिजल्ट आने के बाद वह काफी खुश है, उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उनका चयन DSP के पद के लिए हुआ है। आइए जानते हैं उनके बारे में।
प्रियांगी मेहता ने एक इंटरव्यू में बताया, कि रिजल्ट देर रात आया था। मैं उस वक्त सो रही थी। किसी मीडिया पर्सन ने मुझे कॉल करके बताया कि आपकी फर्स्ट रैंक आई है। शुरुआत में मुझे लगा कि कोई मजाक कर रहा है, लेकिन जब बाद में खुद से वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देखा तो यकीन आ गया था।
उन्होंने बताया कि सफर काफी लंबा था। स्कूल के दिनों से ही मैं पढ़ाई को लेकर काफी सीरियस थी और शुरू से ही दिमाग में था कि सिविल सर्विसेज में जाना है। कक्षा 8वीं से ही मैं सिविल सर्विसेज की प्रतियोगी परीक्षा के बारे में पढ़ा करती थी। ये मेरा पहला पहला प्रयास था, जिसमें मैंने पहली रैंक हासिल की। वहीं परीक्षा की तैयारी के दौरान मुझे काफी सलाह मिलती थी। कोई कहता था ये रणनीति अपना लीजिए, तो कोई कहता वो रणनीति अपना लीजिए। ऐसे में इतनी सारी सलाह मिलने पर समझ नहीं आता कि आपके लिए क्या सही है और क्या गलता।
इतनी सारी सलाह मिलने के बावजूद मैंने लोगों की नहीं सुनी और तैयारी का वही रास्ता चुना जो मुझे सही लगा। जो मेरे दिल ने कहा। आज रिजल्ट हम सबके सामने हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के लिए मैंने कोई मॉक इंटरव्यू नहीं दिया था। मैं डायरेक्ट फाइनल इंटरव्यू में गई थी। हालांकि ऐसा करना पागलपन है, लेकिन ये मैंने अपने रिस्क पर किया