ठंड के मौसम में अदरक वाली चाय पीने का अलग ही मजा है। इसे पीने पर पूरी थकान दूर हो जाती है। इसके बिना चाय का स्वाद खराब लगता है। अदरक का तीखा स्वाद भी खाने में जबरदस्त स्वाद जोड़ता है। हालांकि, अदरक को लंबे समय तक रखना थोड़ा चैलेंजिंग होता है। अगर सही तरह से अदरको को स्टोर ना करें तो ये बहुत जल्दी सूख सकती है। ऐसे में बता रहे हैं अदरक स्टोर करने का तरीका। इन तरीकों को अपनाकर अदरक लंबे समय तक अदरक फ्रेश रख सकते हैं।
लंबे समय तक अदरक को कैसे रखें रसदार
फ्रिज में स्टोर करें अदरक
वैसे तो अदरक को फ्रिज से बाहर रख सकते हैं। लेकिन अगर इसे ज्यादा समय तक स्टोर करना है तो फ्रिज में स्टोर कर सकते है। आप किसी कांच के कंटेनर में इसे स्टोर करें और फिर फ्रिज में रख दें। ध्यान रखें कि कंटेनर ड्राई होना चाहिए।
फ्रिज में कहां रखें अदरक
अदरक आप फ्रिज में अदरक रख रहें हैं तो उसे सही जगह पर रखें। फ्रिज के नीचे वाले या बीच के किसी हिस्से में अदरक को रख सकते हैं। आप फ्रिज के गेट पर भी रख सकते हैं। अगर आप महीने भर तक इसे फ्रेश और रसीला रखना चाहते हैं फ्रिज में रखें।