अपने चार साल के मासूम बच्चे के कत्ल में आरोपी सूचना सेठ पुलिस के सामने अभी तक नहीं टूटी है। इसने गोवा पुलिस की सिरदर्दी बढ़ा दी है। पहले 6 दिन की रिमांड पूरी हुई और अब पांच दिन में पुलिस को सूचना का पूरा सच सामने लाना है। इस केस में रोज नए खुलासे जरूर हो रहे हैं, लेकिन पुलिस के सामने अभी भी कई सवाल हैं जो जस के तस बने हुए हैं। सूचना जिस शातिराना अंदाज में बेटे के कत्ल की पूरी वारदात दबाए हुए है, उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया है।
मामूली सी दिखने वाली सूचना ने अभी तक पुलिस के सामने हत्या की बात नहीं कबूली है। पूछताछ में सूचना न तो घबराई और न ही उसने ऐसे संकेत दिए, जिससे उस पर शक गहरा हो। पूछताछ में सूचना ने ऐसी कई बातें कही हैं, जो उसे इस संगीन जुर्म से बचा सकती है और पुलिस को इसी बात का डर सता रहा है।
गोवा के एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने चार साल के बेटे की हत्या की आरोपी और बेंगलुरु की कंपनी की सीईओ सूचना सेठ के बारे पुलिस को मिली नई जानकारी हैरान कर देने वाली है। सूचना ने भले ही 10 दिनों के लिए होटल बुक कराया हो लेकिन, वह सिर्फ पांच दिन में ही होटल से चेक-आउट कर गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सूचना सेठ ने 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक दक्षिण गोवा में सर्विस अपार्टमेंट में पांच दिन बिताए थे।