देहरादून। मंगलवार को हर्षल फाउंडेशन द्वारा कोलागढ रोड पर सिंघल ज्वेलर्स के बाहर गर्मी से बचाव के लिए रेहड़ी वालों को छाते वितरित किए। साथ ही छबिल भी लगाई। हर्षल फाउंडेशन का 100 छाते देने का विचार है, दो दिन बाद फिर छाते दिए जायेगे। छबिल में 1500 से ज्यादा लोगों की सेवा कर सके, साथ ही सिर पर रखने के लिए तौलिये भी दिए। इस अवसर पर रमा गोयल, ब्रिगेडियर बहल, पुनीत मित्तल, अशोक गुप्ता, राम कुमार संगल, दीपक सिंघल, राम गोपाल, कर्नल मिन्हास, राजेश सिंघल, मन मोहन शर्मा, अनुपम शर्मा, के के अग्रवाल, के एम अग्रवाल,विनोद सिंघल, सुनील अग्रवाल, सिंधु गुप्ता, अंजू अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, कविता अग्रवाल, बबिता गुप्ता, रुचि गुप्ता, गुलशन सरीन, अर्चना सिंघल आदि सदस्य उपस्थित थे।
Related Stories
October 9, 2024