
अनुपमा सीरियल में आए पांच साल के लीप के बाद कहानी और किरदारों में कई बदलाव लाए गए हैं। जहां पुराने किरदारों में से कुछ को हटाया गया है वहीं कई नए किरदारों को सीरियल में लाकर मेकर्स ने कहानी को नई दिशा देने की कोशिश की है। शाह निवास में जहां पाखी की बेटी, डिंपल के बेटे और काव्या की बेटी ने मनोरंजन बढ़ाया है वहीं अनुपमा की बेटी आध्या भी अब पांच साल की हो चुकी है और छोटी अनु की जगह अब आध्या का किरदार निभाने के लिए एक नई बाल कलाकार को लाया गया है।
अनुपमा सीरियल में लाए गए इन कई बाल कलाकारों ने जहां दर्शकों का मनोरंजन दोगुना किया है वहीं स्टार कास्ट के लिए भी सेट पर माहौल काफी पॉजिटिव बना दिया है। सीरियल में तपिश यानि टीटू का किरदार निभाने वाले एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें आप उन्हें ईशानी और माही का किरदार निभाने वाली बाल कलाकारों के साथ उन्हें मस्ती करते देख सकते हैं।
इस वीडियो में तपिश कहते हैं कि दोस्तों एक बहुत बड़ी हीरोइन हैं हमारे सेट पर, मैं आपको उनसे मिलवाना चाहता हूं। इसके बाद फ्रेम में ईशानी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस की एंट्री होती है जो कि एक्टर के कहने पर अजीब से एक्सप्रेशन्स दिखाती हैं। इसके बाद अगले वीडियो में तपिश माही का किरदार निभाने वाली बाल कलाकार को भी वीडियो में दिखाते हैं। उन्हें सेट पर इनके साथ मस्ती करते देखा जा सकता है।